सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
26 जनवरी 2025 औरंगाबाद की पुलिस को उत्साहवर्द्धक उपलब्धि हासिल हुए हैं । जिले में कुल गिरफ्तारी – 25, जेल भेजे गये अभियुक्तों की सं.- 1 2, हत्या के शीर्ष में गिरफ्तारी – 02, हत्या के प्रयाश के शीर्ष में गिरफ्तारी – 01, अवैध उत्खनन के शीर्ष में गिरफ्तारी – O 1, आर्मस एक्ट के शीर्ष










में गिरफ्तारी – 0 1, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी – शून्य, वारंट निष्पादन की सं.- शून्य, कुर्की निष्पादन की सं.- शून्य, वाहन जाँच के क्रम में जाँच किए गये कुल वाहनों की सं.- 695,शमन की राशि – 6 0 0 0 /- रुपया, अन्य उपलब्धि – मोटर साईकिल एक ।
बरामदगीः- –
कुटुम्बा थाना कांड़ सं.1 7 /2 5 दिनांक 27 /01 /2 5 धारा 303 (2)/3 17 (2) बी. एन.एस. के अभियुक्त संतोष राम पिता रामधनी राम सा. कसीमपुर, थाना – कुटुम्बा, जि. औरंगाबाद को 8 0 सी.एफ. टी. बालुलदे ट्रैक्टर सहीत गिरफ्तार किया गया है।
तो वहीं नगर थाना कांड सं. 5 4 /2 5 दिनांक 24 /0 1 /2 5 धारा 3 0 3 (2) बी. एन.एस. के अभियुक्त गड्डू कुमार पिता धनेश यादव सा. अदरी, थाना देव, जि. औरंगाबाद एवं दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध एवं मोटर साईकिल – 0 1 के साथ गिरफ्तार किया गया ।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-,,,,,,,,,,,, हत्या,,,, बारूण थाना कांड सं. 20/25 दिनांक 13 / 01 / 2025 धारा 30 3 (1)/6 1 (2)/3 ( 5 ) बी. एन.एस. एवं 27 आर्मस एक्ट के अभियुक्त 1. संजय कुमार दुवे पिता दुखन दुवे साकिन मधोखरा, थाना तिलोथु, जि. रोहतास 2. अंशु कुमार पिता सत्येन्द्र कहार सा. जमुहार, थाना . डेहरी, जि. रोहतास को गिरफ्तार किया गया ।
आर्मस एक्ट,,,,,,, गोह थाना कांड सं.79 /2 4 दिनांक 1 2 /04/24 धारा 25 (1 – B ) A – 2 6 आर्मस एक्ट के अभियुक्त रविन्द्र दास पे. यमुना दास सा. पेमा, थाना गोह, जि. औरंगाबाद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने हेतु लगातार दवीस देनें के फलस्वरूप न्यायालय में आत्मसर्मपण किया ।