सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना मासिक प्रतिवेदन के आधार पर बेहतर पुलिसिंग पुरे जिले में देनें का दावा किया है। जारी प्रतिवेदन के अनुसार जिले में कुल गिरफ्तारी 73, जेल भेजे गये 19, बलात्कार के शीर्ष में गिरफ्तारी 0 1, हत्या के प्रयाश के शीर्ष
में गिरफ्तारी 18, मद्य निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी 12, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी 4 2, शराब बरामदगी देशी I42.4 लिटर, वारंट का निष्पादन o 5,कुर्की का निष्पादन O4, बाहन जाँच के संवंध में जाँच की गयी बाहनों की कुल सं. 795, शमन की राशि 4 1, 5 0 0 रुपये, मोटर साईकिल 02 बरामद किए गये हैं।