तजा खबर

नहीं बचेंगे कोई अपराधी, पुसिस नकेल कसनें को है तैयार : एस. पी.

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के पुसिस कप्तान अम्बरीष राहुल नें प्रेस नोट जारी कर पत्रकारों को बताया कि पुरे औरंगाबाद जिले को अपराध मुम्त बनानें की दिशा में लगातार काम किये जा रहे हैं। इस दिशा में पुराने लंवित कांड़ों की फाईलें पुनः

अम्बरीष राहुल, एसपी औरंगाबाद

खंगाली जा रही है। जिले में बारूण थाना कांड़ सं.- 470 /23, 471 / 23 दिनांक 26 / 09 / 23 को चैतन्य माईक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हथियार के बल पर हुई लूट में चार अभियुकों को पूर्व में ही गिरफ्तारी हुई थी एवं लूट की घटना में प्रयोग की गई बाईक तथा एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतुस के साथ फाईनेंस कम्पनी के एजेंट का लुटी गयी बैग बरामद कर ली गयी थी। इस गैंग का शातीर अपराधी एम. पी. के इंदौर शहर में छुप कर रह रहा था । इसे गिरफ्तार करने हेतु एस. पी. औरंगाबाद के द्वारा सदर पुलिस उपाधीक्षक – 1 को जिम्मा सौंपा गया। एस.डी. पी. ओ. – 1 नें इस कांड का फरार चलरहे अपराधी अक्षय कुमार slo कमोद शर्मा निवासी बाँक, थाना – अकोढ़ी गोला, जिला – रोहतास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । सनद हो कि गिरफ्तार अभियक्त के उपर बरहारा (भोजपुर ) थाना कोड़ सं. 338 / 17 दिनांक 25. 12. 17 घारा 396 भा..द. वि. के तहत् दर्ज है।