तजा खबर

अखवारों में खवर छपनें के बाद एस. पी. नें किया प्रेस कंफ्रेस

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बघोई टोला सत्यदेव नगर के सत्येन्द्र सिंह के घर के पास स्थित भोंपड़ी नुमा दलान को घेराबंदी करनें पर वहाँ रुके व्यक्ति भागने लगे तो पुलिस बल के सहयोग से एस. टी.एफ. के जवानों नें भाग रहे चार नक्सलियों को घर दबोचा । पकड़े गये चारो नक्सली भाकपा माओवादी में काफी दिनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए

थें। गिरफ्तार नक्सली लेवी वसुलने का काम किया करते हैं। गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर सत्येन्द्र सिंह के घर से तीन आग्नेयास्त्र एवं आठ जिंदा कारतुस बरामद किया गया। उक्त कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर पुसिस द्वारा किया गया । गिरफ्तार नक्सलियों का नाम विनय रविदास उर्फ नटवोल्ट उर्फ सुधाकर उर्फ पुरुषोतम रविदास उर्फ रंजन रविदास साकिम मलहद, थाना बंदेया, जि. औरंगाबाद, सुभास यादव उर्फ गौरव साकिम काजी विगहा, थाना .गोह, सत्येन्द्र रविदास उर्फ विधायक जी, साकिम – अरही, सत्येन्द्र सिंह साकिम – बघोई टोला सत्यदेव नगर, थाना हसपुरा सभी जिला औरंगाबाद हैं। नक्सलियों से बरामद सामग्री में तीन देशी कट्टा, आठ जिंदा कारतुस एवं दो मोबाईल है । सनद होकि उक्त खवर जिला के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से छपने के बाद औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस कान्फ्रेश अपने कार्यालय कक्ष में किया जाना से यह दर्शाता है कि इस प्रेस कन्फेंस के पूर्व ही खवर लिक हो चुकी थी ।