तजा खबर

चमन ऋषि के आश्रम में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का त्यवहार

रफीगंज (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी ग्राम लट्टा महर्षि चमन ऋषि के आश्रम में बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया बाहर से आए कलाकार भूषण शर्मा एवं रोहित प्रधान ने श्रोताओं को भजन गाकर खूब झुमाया भगवान श्री कृष्ण का बहुत ही भजन

गाकर लोग आनंद उठा रहे थे ऐसे कार्यक्रम से गांव में एकता का प्रतीक होता है गांव के नौजवानों ने ऐसा कार्यक्रम किया इसकी अध्यक्षता सुमन शर्मा संघ व्यवस्थापक बिट्टू शर्मा सदस्य गण मनीष शर्मा प्रधान सचिव सानु शर्मा गोविंद नारायण अंकित शर्मा कुंदन शर्मा विक्की शर्मा गोपाल शर्मा वेंकटेश शर्मा ओम प्रकाश कुमार