औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड के ग्राम काड़ी में हुए गैंग रेप की घटना के उपरांत कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल धीरेंद्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष पूर्व बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस श्री अहसान सिद्दीकी महासचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ श्री सुजीत कुमार सिंह अध्यक्ष प्रखंड कांग्रेस कमेटी रफीगंज श्री अजीम खान जी वरीय कांग्रेस नेता रफीगंज रामराज सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीगंज ने ग्राम काड़ी में जाकर पीड़ितों से मिले थे और जांच उपरांत इस कांड को उद्बोधन करने के लिए माननीय आरक्षण महोदय से एस आई टी गठित करने की मांग की थी ताकि कांड का सफल उद्वेदन हो सके और साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान करने के लिए आग्रह किया था हम सब आरक्षी अधीक्षक महोदय का शुक्र गुजार हैं कि आपने एस आई टी का गठित किया और साथ ही इस कांड की वैज्ञानिक अनुसंधान करवा इसका परिणाम अपराधी पकड़ा गया अब हम साब आरक्षी अधीक्षक महोदय से मांग करते हैं कि इसकी फर्स्ट ट्रायल कोर्ट में कैसे को संचालित करवा कर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य किया जाए
आरक्षि अधीक्षक महोदय श्रीमती सपना गौतम मेश्राम। जी एस डीपीओ 2श्री अमित कुमार जी एस आई टी के सभी सदस्य थाना प्रभारी काश्मा को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आपके सफल वैज्ञानिक अनुसंधान से कांड का उद्बोधन करने में सफलता प्राप्त किया इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।