तजा खबर

योजनाओं की राशि डकारने वाले मुखिया को बचाने के लिए षड्यंत्र व कुटरचना में शामिल हैं कुटुम्बा के विडियो


अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कुटुम्बा प्रखंड के विडियो मनोज कुमार पर विकास व कल्याणकारी योजनाओं में राशि की लूट करने वाले पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ गठजोड़ कायम कर सरकार व जनता को चुना लगा रहे हैं। उक्त बातें ग्राम पंचायत परता के कई ग्रामीणों ने अभी अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर

मनोज कुमार, वीडियो कुटुम्बा

खबर सुप्रभात को औपचारिक बातचीत में बताया है। पुछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के काले करतुत कुछ मिला है और आगे भी मिलने का पुरी उम्मीद है। जिसका नियर भविष्य में खुलासा होगा। इतना ही नहीं ग्रामीणों को मानें तो इस काले करतुत में औरंगाबाद के एक पूर्व जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य और अधिकारी भी संलिप्त रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों पर भरोसा करें तो प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार का काले करतुत का खुलासा जल्द होगा और इसके लिए पुरी तरह से जिम्मेवार जिला प्रशासन भी होगा।