औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दो का पदभार एडिजे धनंजय कुमार सिंह ने एडिजे एगारह नितीश कुमार से ग्रहण किये, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एडिजे बारह बने एडिजे धनंजय कुमार मिश्रा,एडिजे धनंजय कुमार सिंह दानापुर और धनंजय कुमार मिश्रा पटना में एडिजे थे, पटना हाईकोर्ट ने इनका स्थानांतरण व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद कर दिया है, व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के दो उत्पाद विभाग के अनन्य कोर्ट के न्यायधीशों के स्थानांतरण के बाद अभी तक न्यायधीशों के नियुक्ति पटना हाईकोर्ट द्वारा नहीं किया गया है, एडिजे दो और एडिजे बारह के पदभार ग्रहण करने पर जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह सहित सभी अधिवक्ताओं ने बधाई दी है