गौतमबुद्ध नगर , खबर सुप्रभात।
थाना दादरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 314/2022 धारा 384 भादवि मे वाछित चल रहे 02 अभियुक्त 1. नईम पुत्र अल्लानूर निवासी कैनरा बैंक वाली गली नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 45 वर्ष 2. तरूण वर्मा पुत्र हरिमोहन वर्मा निवासी राम वाटिका कालौनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 34 वर्ष को कानवेन्ट स्कूल भट्टा रोड तुलसी विहार के सामने से गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्तों के द्वारा दिनांक 10.06.2022 को पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त के वादी (कानवेन्ट स्कूल मालिक ) से अपने आप को पत्रकार बताकर वादी के स्कूल मे अनियमितता बताते हुए 30000/- रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था । जिसमे उपरोक्त अभियुक्त वाछिंत चल रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1. नईम पुत्र अल्लनूर निवासी कैनरा बैंक वाली गली नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 45 वर्ष
2.तरूण वर्मा पुत्र हरिमोहन वर्मा निवासी राम वाटिका कालौनी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 34 वर्ष।