पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार के शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर केस दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत यह शिकायत की गई है। पाठक पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ गाली-गलौच किया था। विधानसभा और विधान परिषद में भी इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने हमला किया था।