संभल (उ०प्र०) से मो० फरमान का रिपोर्ट
जिला संभल के कस्बा सिरसी में 794 सालाना उर्स 29 जनवरी सोमवार बाद नवाजे ईशा शुरू हुआ सय्यद जमालुद्दीन उर्फ दादा मियां की जिंदा करामत देखकर लोग हुए हैरान जो बच्चे जन्म से या जन्म के बाद तोतला ते,या हक लाते हैं उन सभी को इस दरगाह पर मिलती है शिफा इस दरगाह पर बहुत-बहुत दौर से सभी धर्म के लोग आते हैं इस दरगाह पर हाजिरी देने के बाद बच्चे या बड़े जो हकलाते,या तुतलाते है वह हाजिरी देने के बाद बोलने लगते हैं मन्नत पूरी होने के बाद चांदी की जीभ चढाई जाती है इस उर्स के मौके पर भारी तादात में बच्चे बड़े महिलाएं बुजुर्ग दरगाह पर पहुंचे और लंगर को खूब खाया इस मौक़े पर दरगाह चेयरमैन चौधरी हसन आरिफ साहब मोहम्मद रेहान सैफी साहब मोहम्मद सादिक साहब मोहम्मद असलम सैफी साहब मोहम्मद मुबारक साहब साजिद हुसैन सैफी साहब जिया नाज जैनब नाज और तमाम सिरसी वाशी दरगाह पर मौजूद रहे।