लखनऊ संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के पंचमखेड़ा का है जहा एक बेटे ने गेम खेलने से मना करने पर मां को ही मार डाला।
बेटे ने मां को मारी गोली, 3 दिन तक छिपाए रखा शव, 9 साल की छोटी बहन को धमका कर कमरे में बंद किया और शव से दुर्गंध न फैले इसलिए रूम फ्रेशनर डालता रहा बेटा,
असम में तैनात JCO पिता को 3 दिन बाद दी जानकारी।
यह कोई नया मामला नहीं है , इससे पहले भी PUBG गेम के चलते कई सनसनीखेज घटनाएं हुईं
PUBG गेम की लत से बच्चे हिंसक प्रवृत्ति के होते जा रहे , जिसपर सरकार को कोई कड़ा फैसला लेना ही होगा ।
PUBG गेम के चलते कई लोगों की पहले भी जान जा चुकी, PUBG ने सही गलत सोचने की क्षमता को खत्म कर दिया