संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
गया के गुरारू स्थित बियाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में छोटे से लेकर बड़े उद्योग के करीब 10 यूनिट खुलने जा रहे हैं। इसमें टेक्सटाइल मिल, आईबी फ्लूइड यूनिट शामिल है। इसके करीब 200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होने की उम्मीद है। उद्योग चालू होने पर तीन-चार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। टेक्सटाइल यूनिट 7 एकड़ और आईबी फ्लूइड यूनिट 2.5 एकड़ में निर्माणाधीन है। मई से दोनों यूनिट से उत्पादन शुरू हो जाएगा।