देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के देव थाना छेत्र के जुडी बिगहा गांव के बधार में बम होने सुचना मिलते ही काफ़ी संख्या में ग्रामीण इकठा हो गए, ग्रामीणों ने फ़ौरन इसकी सुचना देव थाना को दी सूचना मिलते ही देव थाना ASI राहुल कुमार,रंजय कुमार, गोबिंद कुशवाहा,जीतेन्द्र चौधरी, आतिस सिंह,अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और इस बात की जानकारी CRPF की टीम को दी गई मौके पर CRPF के जवान बिपिन कुमार, शेयम सुन्दर कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाकर मशीन से ज़ब जाँच की गई तो मौसम विभाग द्वारा जाँच करने वाली दिवाइस था, हालांकि ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ था, वहीं देव थाना ASI राहुल कुमार ने ग्रामीणों को संतुष्ट कराया,