नये परिसीमन के अनुसार 2026 में लोक सभा एवं राज्य सभा की सीटें बढ़ने की प्रबल संभावना

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा


2026 का लोक सभा एवं राज्य सभा का चुनाव नये परिसीमन के अनुसार कराये जानें की प्रबल संभावना है। चुनाव आयोग नये परिसीमन पर तेजी से काम कर रही है। नतीजन अब लोक सभा की कुल सीटें 543 की जगह 8 0 0 हो जायेंगी । साथ ही राज्य सभा की कुल सीटें 245 की जगह 3 3 2 हो जायेंगी । इस प्रकार अब 2026 के आम चुनाव में नये परिसीमन के अनुसार लोक सभा एवं राज्य सभा के मिलाकर कुल सांसदों की संख्या 1 1 3 2 हो जानें की प्रबल संभावना है। बढ़ी हुई जनसंख्या को आधार मानकर चुनाव आयोग राज्यवार निम्न सूचि के अनुसार लोक सभा एवं राज्य सभा के सांसदों की संख्या में बड़ी इजाफा करनें को मन बना चुकी है। राज्य वार सूचि निम्नवत् रहने की संभावना है।