मोदी जी का बिहार आगमन पर, किसान नेताओं पर जोर- जुल्म शुरू

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिला में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नेताओं के घरों में सुबह से ही छापेमारी जारी है। अभी तक भारतीय किसान यूनियन के औरंगाबाद जिला प्रभारी विकास कुमार सिंह, बीकेयू के जिला संयोजक वशिष्ठ नारायण सिंह,प्रमुख नेता राजकुमार सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर कुटुम्बा थाना में बंद कर दिया। विदित है कि नरेंद्र मोदी कल रोहतास के विक्रमगंज आने वाले हैं।उनके आने से पहले बड़े पैमानों पर किसान नेताओं की धड़ पकड़ साबित करता है कि मोदी जी किसानों से भयभीत है।उनके राज मे किसानों से खेती छीन कर अपने यार पुॅंजीपतियों को देने की दिन रात साजिश में लगे हुए हैं।जैसा कि बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की आशंका है कि भारतीय किसान यूनियन के लोग प्रधानमंत्री को वहां कार्यक्रम का विरोध कर सकते हैं और काला झंडा दिखा सकते हैं। जबकि भारतीय किसान यूनियन ने पीएम के विरोध का कोई फैसला नहीं लिया है। भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार तथा संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता अशोक प्रसाद सिंह ने संयुक्त ब्यान जारी कर इन गिरफ्तार नेताओं को तत्काल प्रभाव से तुरंत रिहा करने की सरकार से मांग की है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में जब भी मोदी जी का बिहार में कार्यक्रम होगा,किसान उसका जमकर विरोध करेंगे और काला झंडा दिखाएंगे।