तजा खबर

पुलिस की दबिस के कारण कई कांड़ो को अंजाम देनें वाला नक्सली नें किया न्यायालय में आत्म समर्पण

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थाना क्षेत्र के अति नम्सल प्रभावित एवं लाल गलियारे के क्षेत्र में स्थित जुड़ाही गाँव निवासी खुँखार नक्सली मुजादीद हुसेन पिता हुज्जत मियाँ नें लगातार पुलिस दबिस से घबराकर आज न्यापालप में समर्पण कर दिया। उक्त नक्सली मदनपुर थाना कांड सं. 133 / 14 दिनांक 18 / 07 / 2014 तथा 13 4/ 14 एवं 1 3 5 / I4 एवं 136 / 14 एवं 137 / 14 तथा 138 / 14 सभी दिनांक 19 /07/2014 गंभीर नक्सली एवं 17 सी.एल.ए. ऐक्ट विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् अंकित हैं। उक्त आशय की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस प्रतिनिधियों को दिया गया है।