तजा खबर

शराब के सेवन से एक व्यक्ति की कुटुम्बा थाना क्षेत्र में हुई मौत

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कुटुम्बा थाना क्षेत्र के गोडिहा भुईया टोली में एक व्यक्ति की शराव पीनें से मृत पाया गया। मौत की सूचना जैसे ही कुटुम्बा पुलिस को मिली तो कांड सं. 60 /2 5 दिनांक 12 /04/25 दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी । पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतृत्व में SIT का गठन कर त्वरीत कारवाई जारी है, एवं फरार अभियुक प्यारे भुईया की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान रामाबाँध निवासी, थाना -नगर, जिला – औरंगा वाद निवासी राधे श्याम राम पिता राम जन्म राम के रूप में की गायी है। मृत व्यक्ति की पत्नि के व्यान के आधार पर कुटुम्बा थाना कांड सं.6 0 /2 5 दिनांक 12 / O4 /25 दर्ज किया गया है। जवकि कुटुम्बा थाना कांड सं.59 / 25 दिनांक 12/04/25 के तहत् अर्जुन भुंईया एवं प्रतिमा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जवकि प्यारे भुईया फरार चल रहा है। धारा 30 (A) बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम (संशोधित ) 20 18 के तहत् कांड अंकित कर कारवाई विधि सम्मत् कारवाई जारी है।