सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
खबर सुप्रभात सत्य, निष्ठा एवं निस्पक्षता पूर्वक खबर लिखनें में औरंगाबाद जिला ही नहीं पुरे देश में नम्बर एक के पायदान पर स्थापित हो चुका है। जिसका लोगों ही है बेजुबानों की आबाज, खबर नहीं आन्दोलन । इस न्यूज पोर्टल का प्रधान संपादक आलोक कुमार जी है। जिनका प्रधान कार्यालय सह आबास औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम परता में स्थित है। अपने आवास स्थित


न्यूज कार्यालय से ही समाचार लेखन, तैयारी एवं प्रेषण का कार्य अपनें सहयोगियों के साथ किया करते रहे हैं ।
बीते रात ( मंगलवार ) अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनके न्यूज डेस्क कार्यालय सहित आबास को रात्री करीब 7.30 बजे के करीब आग लगाकर जलाने का कुत्सित प्रयास किया गया। वो तो गनीमन यह रही कि स्थानिय लोगों की तत्परता से जलतीअग्नि पर काबू पा लिया गया । अन्यथा गर्मी के मौसम में रात्री पहर अग्नि का भीषण तांड़व क्या होता – यह सोंच -सोंच कर कलेजा काँप जाता है। इस अग्नि कांड की घटना की लिखित जानकारी पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को खबर सुप्रभात के प्रधान संपादक आलोक कुमार के द्वारा अज्ञात अपराधियों की कुकृत की दी जा चुकी है। जवकि इनके आवास सह प्रधान कार्यालय में सी. सी. टी.वी. कैमरे पूर्व से ही लगे हुए है और पूर्ण एक्टिभ है।
अब देखना यह है कि सी. सी. टी.वी. फुटेज के आधार पर पुलिस के लम्बे हाँथ कबतक अपराधियों के गिरेबान तक पहुँच पाते हैं । ज्ञात हो कि खबर सुप्रभात के प्रधान संपादक आलोक कुमार अपनी निष्पक्ष खबरों को लेकर कई बार गंदी राजनीतिक वाज, अपराधी – माफियाओं की गठजोड़ के कारण फर्जी मुकदमों के शिकार पूर्व में भी कई बार हो चुके हैं।