सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
नवीनगर पुलिस एवं एस. टी.एफ. के संयुक्त प्रयास से नवीनगर थाना क्षेत्र से कई कांडों के वांक्षित तथा उत्तर कोयल नहर के निर्माण कार्य कर रहे ठिकेदार से एक पखबारा पूर्व लेवी की मांग करने वाले नामचिन आठ नक्सलियों को चितकबरा बर्दी में हथियारों की जरीरा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय

औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि 07 मार्च 25 को उत्तर कोयल नहर का निर्माण कार्य कर रही कंपनी से चितकबरा वर्दीधारी नक्सलियों के द्वारा लेभी की मांग की गयी थी । इस संवंध में नवीनगर थाना कांड सं. 73 /25 अंकित किया गया है। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतत्व में एक SIT का गठन कर नक्सलियों की धर – पकड तेज किया गया था । पुलिस द्वारा आम सूचना, सी. सी. की. वी. फुटेज एवं वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग कर सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गयी तथा तीन को 23 /03 / 25 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । पाँच नक्सलियों की आज गिरफ्तारी की गयी है। इनका संवंध नवीनगर क्षेत्र के बड़े नक्सली होनें का बताया गया है साथ ही झारखंड राज्य के भाकपा माओवादी संगठन, झारखंड जन मुक्ति परिषद, TSPC से भी होना एवं इन संगठनों के बड़े लिडरों के साथ है। गिरफ्तार नक्सलियों में (1) बल्ली राम पे. संतन राम साकिन – बेला खैरा, थाना नवीनगर,जि. औरंगाबाद (2) मिथिलेश यादव पे. रामचंद्र यादव सा. वीरबल बिगहा, थाना – माली, जि. औरंगाबाद (3) नरेश राम पे. बिगान राम सा. बेनी, थाना – टण्डवा, जि. _औरंगाबाद ( 4 ) कृष्णा पाल पे. विजेन्द्र पाल सा. बैरिया, थाना माली, जि. औरंगाबाद ( 5) छोटु सिंह उर्फ राकेश कु. सिंह पिता बिक्रम सिंह सा. चापनकर, थाना – हुसेना बाद ( जपला ) राज्य – झारखण्ड़ (6) मिथलेश सिंह पे. भगवान सिंह सा. नावाडीह थाना बड़ेम, जि.- औरंगाबाद (7) लालु सिंह पे. रघुनाथ सिंह सा. जसोईया थाना – माली, जि.- औरंगाबाद (8) छोटन कुमार पे. स्व. विनय सिंह सा. कुड़वाँ, थाना – नरारी कला खुर्द, जि. औरंगाबाद है। सभी से बरामदगी हथियारों में लौंग रेंज रायफल – 0 4, थ्री नट रायफल – 0 1, जिंदा रायफल कारतुस -12 नग, जिंदा कारतुस 7.62 मिलीमीटर – 01, चितकबरा वर्दी -07, मैन पैक – 0 1, सहीत संवंधित नक्सली संगठन का लेटर पैड़, लेवी वसुली एवं खर्च विवरण की डायरी – पूर्जा, मोबाईल फोन जिससे लेवी की माँग की जाती रही है।
गिरफ्तार नक्सलियों में से नरेश राम उर्फ नवीन राम के खिलाफ 2008 में हुसेनाबाद (झारखंड ) में कई कांड दर्ज हैं तथा कृष्णा पाल के खिलाफ मदनपुर थाना (औरंगाबाद ) में 2017 में दो कांडों में नामित है।