सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी उपलब्धि जारी की है। जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जिले में कुल गिरफ्तारी 28 हुई है। जिसमें जेल भेजे गये अभियुक्तों की सं.- 08, मद्य निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी – 06, अन्य शीर्ष में गिरफ्फ तारी – 22, शराब की बरामदगी – देशी 24 1. 4 लीटर, बिदेशी 1 5.75 लीटर | वारंट निष्पादन की सं.- शून्य, कुर्की निष्पादन की संख्या – शून्य, बाहन जाँच के क्रम में जाँच किए गये कुल बाहनों की सं.- 5 3 4, शमन की राशि – 19, 500 रु. अन्य उपलब्धि – टेम्पु एक, ट्रैक्टर एक, महुआ जावा विनष्ट 2 400 लीटर, भट्ठी विनष्ट – 02 किए गये हैं । रिसिअप थाना कांड सं.2 0 /2 5 दिनांक 26 / 02 /2 5 के तहत् देशी शराब 169 लीटर, महुआ घोल 6 oo लीटर, भठ्ठी एक विनष्ट किया गया । तो वहीं दाउदनगर थाना कांड सं.1 39 /2 5 दिनांक 26 /02/ 25 के तहत् अभियुक्त अमरजीत कुमार पिता भुगल यादव सा. जुदागीर बिगहा से देशी शराब पाँच लीटर बरामद, महुआ घोल 1500 लीटर एवं एक भठ्ठी विनष्ट किया गया। तो वहीं जम्होर थाना कांड सं. 4 4 / 25 दिनांक 27 / 02 / 25 के तहत् अभियुक्त अनुज कुमार पिता सुदामा यादव साकिन महेन्द्रा, थाना जम्होर को देशी शराव 1 1. 4 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। तो वहीं नरारी – कला – खुर्द थाना कांड सं.1 0 / 25 दिनांक 26 /02/ 25 के अभियुक्त प्रमिला देवी पति अनिल भुँइया सा. मेंह भुंईया टोली, थाना – नरारी कला – खुर्द को देशी शराब 5 1 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। तो वहीं ढिबरा थाना कांड सं.1 8 /25 दिनांक 26 /02/ 25 के अभियुक्त अनिल चौधरी पिता सत्येन्द्र चौधरी सा.. चट्टी, थाना – देव को 15. 75 लीटर अंग्रेजी शराब सहीत एक टेम्पु के साथ गिरफ्तार किया गया। उपर लिखित सभी थाना के कांडों में धारा 3 0 ( क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम 2 O 18 के तहत् कांड अंकित किया गया है।