औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
इन दिनों औरंगाबाद जिले में अपराधियों का पुरी तरह से कब्जा है। सच्चाई को स्वीकार करना और अपराधियों से निपटना पुलिस को पहली प्राथमिकता होती है। लेकिन सच्चाई यह है कि औरंगाबाद जिले में पुलिस अपराधियों के सामने बौना साबित हो रही है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक

अम्बरीष राहुल को प्राथमिकता के आधार पर अपराधियों और संबंधित थाना के थानाध्यक्षों पर स्वयं नज़र रखते हुए नकेल कसने की आवश्यकता है। अन्यथा एक दिन अपराधियों तथा अनैतिक रूप से धनोपार्जन करने वाले जिले के थानाध्यक्षों के कारगुजारी विधी ब्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन जाएंगे। और यही सच्चाई प्रतित होता है। जानकारी के अनुसार 19 फरवरी 22 को माली थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक गांव में कुछ अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए हथियार रखा गया है। सूचना प्राप्त होते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पाण्डेय के नेतृत्व में छापेमारी कर एक अपराधियों को दबोचने तथा रखे गए एक पीस्टल और कारतूस बरामद किया गया तथा अपराधियों को जेल भेजा गया। लेकिन इतना ही नहीं सूत्रों से मिल रहे जानकारी के अनुसार इन इलाकों में अपराधियों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है तथा इनके संबंध सीमावर्ती राज्यों के अपराधियों से भी है। इसी तरह 25 फरवरी 22 को गोह थाना क्षेत्र के भृगुरारी मेला क्षेत्र में मंदार नदी किनारे दो अज्ञात महिलाओं का छत – विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया। 26 फरवरी 2025 को कुटुम्बा थाना क्षेत्र के एरका गांव से बाहर एक झाड़ी से 12 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार युवक तीन दिनों से लापता था। परिजनों द्वारा इसकी सूचना स्थित थाना कुटुम्बा को दिया गया लेकिन परिजनों और ग्रामीणों को मानें तो कुटुम्बा थाना द्वारा किसी भी तरह का मदद लापता युवक को सकुशलता बरामद करने के दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। इसके अलावा जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में अपना नैतिकता को ताख पर रख चुके थानाध्यक्षों ने विचौलिय, अपराधियों तथा ग्रामीण सफेदपोशों से मिलकर किसी के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कर लेने का अनगिनत उदाहरण है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ाने में स्थानीय थानाध्यक्षों का भी भूमिका अनैतिक रूप से धनोपार्जन करने के चाहत के कारण है। इस लिए इस कठीन दौर में पुलिस अधीक्षक महोदय को अपराध तथा संबंधित थानाध्यक्षों पर स्वयं पैनी नजर रखने की जरूरत है।