सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारत माता एव राष्ट्र सेवा, सनातन की रक्षा, मठ मंदिरों की रक्षा, गौ माता की रक्षा के लिए संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद अपने कार्यक र्ता को प्रशिक्षण देकर एक मूर्तिकार की तरह गढ़ता एवं तरासता है । तब जाकर मोदी, योगी, अमित शाह, मोहन भागवत जैसे कार्यकर्ता तैयार होते हैं। जो भारत माता

एवं सनातन की रक्षा में सदैव तत्पर रहते हैं।विश्व हिंदू परिषद् का शिविर, सेक्टर – 18 संगम क्षेत्र, प्रयाग राज । दस हजार लोगों का आवासीय, प्रशिक्षण, मिटिंग तथा भोजन के लिए सीता रसोई की व्यवस्था । जिस तरह एक फौजी कैंप में हजारों फौजियों के लिए अनुशासन एवं डेली रूटीन होते हैं, ठीक बैसी ही विश्व हिन्दू परिषद् की इस शिविर में देखने को मिलती है। प्रातः4 बजे जागरण, 5 बजे संघ स्थान पर प्रार्थना,7 बजे चाय,9 बजे जलपान । 10 बजे से प्रशिक्षण वर्ग, 1.00 से 2 . 00 बजे तक भोजन, 3 से 5 से तक अभ्यास वर्ग, 6 बजे चाय – विस्कीट, 7 बजे से 9 बजे तक विशाल सभागार में एक साथ दस हजार स्वयं सेवकों को दिशा – निर्देश, बिचार -मंथन । 9 बजे रात्री से भोजन । 11.00 बजे दीप शांति शयन । ये है विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता का दैनिक रूटिंग ।