कोल माफिया के निशाने पर पत्रकार तीर्थ नाथ

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

झारखंड के धनबाद में अवैध कोयले के कारोबार के साथ ही कई अपराधी गैंग सक्रिय हैं। इनमें से एक सफेद पोश कोयला माफिया एलबी सिंह ने झारखंड के युवा पत्रकार तीर्थनाथ आकाश को अपने निशाने पर लेने की सूचना दिनांक 12 फरवरी 2025 को प्राप्त हुआ है। तीर्थनाथ आकाश झारखंड के मूल निवासी हैं और उन्होंने कोयला माफिया के खिलाफ मुहिम छेड़ी है।
कोयला माफियाओं द्वारा


पूर्व में भी कई पत्रकारों को पर जानलेवा हमला एवं गोली मारने की घटना घटित हो चुकी है।
कोयला माफिया लाल बहादुर सिंह द्वारा किए जा रहे गुंडई को उजागर करने में बेहद सक्रियता से तीर्थनाथ आकाश ने अपनी हम भूमिकानिभाई है। पत्रकार तीर्थनाथ ने सफेद पोश कोयला माफिया एलबी सिंह के खिला अपने आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने कोयला माफिया के खिलाफ कई अपराधिक घटना को उजागर किए हैं। उनके अवैध कारोबार को रोकने के लिए सरकार को लगातार आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। एलबी सिंह और उनके गिरोह ने पत्रकार तीर्थनाथ आकाश के खिलाफ षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया है। उन्हें अपनी पत्रकारिता बंद करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की है। लेकिन तीर्थनाथ आकाश ने हार नहीं मानी है और उन्होंने चुनौती देते हुए अपनी पत्रकारिता जारी रखी है। केंद्र एवं झारखंड सरकार के संरक्षण में एलबी सिंह जैसे अपराधी पल नहीं रहे हैं इसे कहना कदापि उचित नहीं होगा। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और तीर्थनाथ आकाश को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। साथ ही, सरकार को अवैध कोयले के कारोबार को रोकने के लिए भी ठोस कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।