सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस को नया साल शुरू होते ही बेहतर पुलिसिंग की आगाज दिखने लगी है।जिले में कुल गिरफ्तारी – 15 हुई है। जेल भेजे गये अभियुक्तों की संख्या . 13, आर्मस एक्ट की शीर्ष में गिरफ्तारी – 0 1, मध निषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी – 06, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी – 08, शराब की बरामदगी देशी शराब – 20 लीटर वारंट निष्पादन की सं.. शुन्य, कुर्की निष्पादन की संख्या – शून्य, बाहन जाँय के क्रम में जाँच की गयी कुल बाहनों की सं..99 4,शमन की कुल वसुली राशि – 26,500 रुपया, अन्य उपलव्धि – शून्य रहा। वहीं बड़ेम थाना कांड सं. 01/25 दिनांक O 1 /01 /25 धारा 3 0 ( क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 में रघुनाथपुर स्थित सोन दियारा से 20 लीटर देशी महुआ शराब की बरामदगी की गयी है । तो वहीं जम्होर थाना कांड सं. 205 / 24 दिनांक 29/10 / 24 धारा 33 8 /3 3 6 /3 4 0 (2)/3 (5) बी. एन.एस. एवं 25 (1 – B ) ए /2 6 आर्मस एक्ट के अभियुक अनिल कुमार साहु को घुमलगंज,जिला – प्रयागराज (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है।