सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सलैया थाना क्षेत्र के मदनपुर – कासमा पथ में पीर बिगहा के समिप अज्ञात बाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सबार की मौत हो गयी । तो वहीं टण्ड़वा थाना क्षेत्र के ईटवाँ गाँव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दोनों ही मृतक की पहचान स्थानीय लोगों से करानें के पश्चात पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। जिले से आयी F S L टीम के द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य जुटा कर अग्रतर कारवाई जारी है।
सनद् हो की दोनों ही घटना के संवंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस प्रतिनिधियों को घटना के संवंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। प्रेस विज्ञप्ति में दोनों ही थाना क्षेत्र में दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान होनें का दावा किया गया है। लेकिन मृतक का नाम एवं पत्ता विज्ञप्ति में जारी नहीं किया गया है ।