तजा खबर

” कड़ी सुरक्षा के बीच मदनपुर प्रखंड़ के सभी पैक्सों का चुनाव परिणाम घोषित

मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट


मदनपुर प्रखंड़ के सभी पैक्सों का चुनाव परिणाम हेतु मतपत्रों की गणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात तक सम्पन्न हो गया । बुधवार की सुबह 8 बजे से शुरू होकर मतों की गिनती देर रात 2 बजे तक चली । अंतिम राउण्ड़ में पिरवाँ, दक्षिणी उमगा, बनीया एवं दघपी पैक्स का चुनाव परिणाम घोषित हुए । पिरवाँ से विनोद सिंह नें 39 8 मत

पाकर 10 7 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद हेतु जीत दर्ज करायी । निकटतम प्रतिद्वंदी संजीत यादव को 29 1 मतों से ही संतोष करना पड़ा। बनिया पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए कौशल किशोर मेहता नें 4 4 5 मत पाकर 15 7 मतों के अंतर से जीत दर्ज करायी । तो वहीं निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र कु. सिंह को 28 8 मत एवं सतीश पाठक को 18 O मतों से ही संतोष करना पड़ा । दक्षिणी – उमगा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए कमलेश कु. यादव नें कुल 9 7 2 मत पाकर कड़े संघर्ष में 19 मतों के अंतर से जीत दर्ज करायी । निकटतम प्रतिद्वंदी रहे उपेन्द्र यादव को 9 53 मत से ही संतोष करना पड़ा ।मनीका पैक्स अध्यक्ष पद पर दो बार पूर्व अध्यक्ष रहे मनोज कु. सिंह ने इसबार पुनः अपनी खोयी सीट पर भारी मतों के अंतर से कब्जा जमाया । मनोज कु. सिंह को कुल 9 1 1 मत प्राप्त हुए तो वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी रहे रमेश कु. सिंह को मात्र 35 4 मत ही प्राप्त हुए । इस प्रकार पुरे प्रखंड़ में 5 3 7 मतों के अंतर से जीत दर्ज करानें वाले मनोज कु. सिंह एकलौते पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गये ।

  • तो वहीं बेरी पैक्स से रमेश कु. सिंह नें 5 27 मत प्राप्त कर 21 2 मतों के अंतर से पाँचवीं बार अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज करायी । वहीं एक मात्र दुसरा प्रत्यासी अरविंद सिंह उर्फ पप्पु को 3 15 मतों से ही संतोष करना पड़ा ।
    तो वहीं पिपरौड़ा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए गणेश कु. कुशवाहा नें 4 1 0 मत प्राप्त कर 55 मतों से जीत दर्ज करायी । निकटतम प्रतिद्वंदी अभय कुशवाहा को 35 5 मतों से ही संतोष करना पड़ा ।
    तो बहीं चेई नवादा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए क्षितिज रौशन उर्फ क्षितिज कुमार सिंह नें 9 6 5 मत पाकर 219 मतों के अंतर से अपनी दमदार जीत दर्ज करायी । निकटतम प्रतिद्वंदी एवं दो बार से लगातार अध्यक्ष पद पर काविज रहे नागवंश सिंह को 5 46 मत पाकर हार स्वीकार करनी पड़ी।