तजा खबर

विषाक्त वातावरण तैयार कर बना रहा आपराधिक पृष्ठभूमि


अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


अम्बा थाना अप्राथमिकी वाद संख्या 02/12 एवं औरंगाबाद सदर अनुमंडलीय न्यायालय के वाद संख्या 2370/12 के प्रथम पक्ष के सदस्यों तथा थाना क्षेत्र के कुछ आपराधिक पृष्ठभूमि तथा लालची प्रवृत्ति तथा स्वार्थी किस्म के लोगों द्वारा कानून व न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाकर आपराधिक पृष्ठभूमि तैयार करने का घृणित षड्यंत्र कर रहे हैं। इन लोगों को नहीं कानून और नहीं न्यायालय तथा शांति ब्यवस्था में भरोसा है। यदि इन लोगों को भरोसा है तो सिर्फ भय, दहशत और आतंक पैदा करने और बाहुबल पर। इस संबंध में अनुमंडलीय न्यायालय वाद संख्या 2370/12 के द्वितीय पक्ष द्वारा जिला प्रशासन एवं राज्य के पुलिस कप्तान को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बताते चलें कि प्रथम पक्ष के सदस्यों द्वारा बहकावे में आकर कई गैर कानूनी एवं अमर्यादित व्यवहार करते रहे हैं।