तजा खबर

अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का औरंगाबाद पुलिस का अपील, फिलिस्तीनी झंडा फहराने का अफवाह सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नवीनगर थानाध्यक्ष को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त कराया गया जिसमे जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने से संबंधित है।उल्लेखनीय है की वीडियो के कॉन्टेंट्स से यह स्पष्ट होता है की यह मामला इस जिला से संबंधित नही है लेकिन किसी असामाजिक तत्व/तत्वों द्वारा

अफवाह फैलाने के लिए यह वीडियो टैंपर किया गया है। उल्लेखनीय बात यह भी है की यह वीडियो कल की रात का बताया जा रहा है लेकिन कल रात परसिया में किसी भी तरह का जुलूस का आयोजन नही हुआ था बल्कि जुलूस आज आयोजित है। संबंधित वीडियो को साइबर थाना को जांच हेतु दिया गया है। अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर विधि सम्मत कारवाई की जायेगी। आम जनता से अनुरोध है की इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। इसकी सूचना अपने थाना या साइबर थाना को उपलब्ध कराएं।