औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत संडा निवासी रामेश्वर बैठा जिप उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। अविश्वास प्रस्ताव लाने से क्षुब्ध उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा ने स्वयं इस्तीफा कर दिया। उक्त बातें रामेश्वर बैठा ने खबर सुप्रभात से मोबाइल फोन पर औपचारिक बातचीत के

क्रम में खुलासा किया। उन्होने कहा कि मैं संडा पंचायत के पांच साल तक मुखिया रहा और फिर जिला पार्षद बना और उपाध्यक्ष बना। लेकिन आज तक मेरे द्वारा किया गया कार्य और समाजिक ब्यवहार से किसी को शिकायत नहीं रहा है। मैं समाज के सभी वर्गों को सम्मान देते रहा हूं और आगे भी जनता को हमसे ऐसा ही अपेक्षा है जिसपर मैं खरा उतरूंगा। उन्होने अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के सवाल पर कहा कि मेरा सिर्फ दोष यही रहा की भाजपा दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष था और गरीब का बेटा हूं।