तजा खबर

दहेज के बली चढ़ी सुषमा , प्राथमिकी दर्ज

नबीनगर (औरंगाबाद) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के मझियावा पंचायत अंतर्गत शिवसागर गांव में दहेज को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने के साथ जान से मारने की नीयत से जलाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। मझियांवा पंचायत के शिवसागर गांव में बुधवार की रात्रि दहेज के लिए विवाहिता सुषमा देवी उम्र 22 वर्ष को ससुराल वालों के द्वारा जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने की सूचना मिलते ही विवाहिता के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे एवं गंभीर रूप से जली विवाहिता सुषमा को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए।सदर अस्पताल में जली हालत में सुषमा का इलाज कराने पहुंचे उसके मायके वालों ने बताया कि सोनू चौहान ने एक वर्ष पूर्व सुषमा के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। शादी के कुछ दिनों बाद से सुषमा के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे एवं उसके साथ मारपीट करते थे। बुधवार की रात ससुराल वालों के द्वारा विवाहित सुषमा को सोते अवस्था में जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया। मामले में सुषमा के पिता सुरेंद्र चौहान ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पति सोनू चौहान, भाई रविंद्र चौहान,भाभी सुगंधी देवी,लवकुश कुमार, टुनटुन चौहान को नामजद अभियुक्त बनाया है। विवाहिता के पिता सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पूर्व में भी सुषमा के साथ ससुराल वालों के द्वारा दहेज को लेकर मारपीट की जाती थी। मारपीट मामले में नवीनगर थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था और समझौता का उल्लंघन करने पर पचास हजार रूपए जुर्माना भी लगाया गया था लेकिन सोनू चौहान के द्वारा समझौता का उल्लंघन कर मेरी बेटी के साथ मारपीट करते हुए उसे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया।