अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
देव थाना क्षेत्र के जंगी मोहल्ला में 3 जुलाई 2024 को सनकी पति द्वारा पत्नी की हाथ की हथेली काटकर अलग करने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले का उद्वेदन करते हुए शुक्रवार की अपराह्न 2:00 बजे के आसपास सदर डीएसपी 2 अमित कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल

भेज दिया। सदर डीएसपी 2अमित कुमार ने बताया की सूचना प्राप्त हुआ कि देव थाना क्षेत्र के जंगी मोहल्ला निवासी सुनील कुमार के द्वारा आपसी विवाद में निर्दयता पूर्वक अपनी पत्नी की हाथ का हथेली तलवार से काटकर अलग कर दिया है। इस संबंध में देव थाना में कांड संख्या 146/ 24 दर्ज की गई। और सपा के निर्देश पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक SIT टीम का गठन किया गया। 12 घंटे के अंदर अभियुक्त की गिरफ्तार कीगई। इसके पास से दो बडा़ तलवार, एक छोटा बंदूक ,दो छोटा चाकू, 6 mm का 8 पीस कारतूस बराबर किया गया है। इस छापामारी दल में सदर डिएस पी 2 अमित कुमार,देव थाना अध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिस बल रहे।