पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में धुत युवकों ने गुरुवार की रात जब पुलिस को देखा तो भागने लगे। कार से पहले ठेला चालक को धक्का मारा, फिर 3 सब्जी विक्रेताओं को रौंद दिया। सामने से आए थानेदार विजय सिंह और सिपाही मृत्युंजय को भी ठोकर लगी। फिर मृत्युंजय की राइफल का फीता कार में फंस गया। बदमाशों ने राइफल कार में रख ली। देर रात छापेमारी में 3 युवकों के साथ एक सफेद कार पकड़ी गई है। पुलिस उनका सत्यापन कर रही है।