अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय मे फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी के प्रमाण पत्र का लोक शिकायत अधिकार अधिनियमके तहत शिक्षा विभाग पटना स्थित कार्यालय में करेगा। इसकी जानकारी परता निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने दी है। आकाश ने आगे कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र का शिकायत से शिक्षिका अनीता कुमारी एवं उनके परिजनों में बखलाहट ब्याप्त है। इसीका नतीजा है कि कभी फर्जी एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा तो कभी जानलेवा हमला तो कभी वाट्सएप ग्रुप में आपत्ति जनक पोस्ट तो कभी असमाजिक तत्वों के साथ बैठकबाजी बखलाहट का परिचायक है। आकाश ने आगे बताया कि भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। तथा बिचौलियों एवं स्वार्थी तथा लालची प्रवृत्ति के लोगों से आह्वान किया है कि अनैतिक कार्यों का कभी भी साथ नहीं दे। चुके अनैतिक लोग किसी का नहीं है और नहीं होगा।
|
Thinking about a loan against your home to manage your debts? Find out more and see what options may be available to you.