अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
25 नवम्बर को औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, नवीनगर थाना अंतर्गत ग्राम- पथरघाटा के सोन नदी दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी करते हुए कुल-6000 ली. महुआ पास एवं 05 चूल्हा

भट्ठी को विनष्ट किया गया है। साथ ही 45 ली. देशी महुआ शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण को जप्त/ वरामद किया गया है। नवीनगर थाना कांड संख्या-441/23 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।