औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भाकपा ( माले) के जिला सचिव मुनारिक राम ने अम्बा थाना क्षेत्र के परता पंचायत के मुखिया द्वारा झूठे घटना का तानाबाना बुनकर एससी/ एसटी एक्ट का फर्जी मुकदमा करने का घोर निन्दा करते हुए लोकतंत्र औरंगाबाद

मानवाधिकार पर हमला बताया है। जिला सचिव ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी नागरिक को भ्रष्टाचार और बेलगाम तानाशाही के विरुद्ध लोकतांत्रिक पद्धति से आवाज बुलंद करने का संवैधानिकता गारंटी देता है। ग्राम पंचायत में हुए लूट और मनमानी का ग्रामीणों द्वारा किए गए शिकायत का उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए और मुखिया तथा उनके पुत्र वधू को जांच का सामना करना चाहिए न कि एससी/ एसटी एक्ट का दुरपयोग करते हुए भय और आतंक का माहौल कायम कर समाज में विषाक्त वातावरण तैयार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भाकपा ( माले) समाज के सभी वर्गों को मान – सम्मान का ख्याल रखती है और सभी को सम्मान पूर्वक जिन्हें का अधिकार के लिए संघर्षरत रहा है और आगे भी संघर्षरत रहेगा। जिला सचिव ने कहा कि उपरोक्त सवालों पर अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता से भी बातचीत करुंगा।