पटना खबर सुप्रभात समाचार सेवा
नहाय खाए विधि से जहां छठ महापर्व प्रारंभ हो चुका है वहीं बिहार पुलिस इस महापर्व को प्राथमिकता के आधार पर शांति, सौहार्द तथा श्रद्धापूर्वक मनाये जाने में सभी आवश्यक प्रबंध किया जाए। इसके लिए राज्य के विभिन्न

जिलों में पहले से उपलब्ध बलों के अतिरिक्त पर्याप्त बल प्रतिनियुक्त की गई है। अर्धसैनिक बलों को भी छठ के विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्ति किया गया है। साथ ही खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए घाटों

पर सुनिश्चित जल स्तर बैरिकेडिंग तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है । बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार गोताखोर, एस०डी०आर०एफ०, यातायात के लिए योजनाबद्ध तैयारी तथा आवागमन के मार्गो का भी निर्धारण किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक प्रबंधन करते हुए आपात परिस्थितियों से निपटने हेतु क्यू०आर०टी०, चिकित्सा, शिविर, नर्सिंग, स्टाप, एम्बुलेंस अग्नि शामक वाहन की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। तथा पुलिस मुख्यालय के द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त औरंगाबाद के देव सहित राज्य में स्थापित सभी सूर्य मंदिरों में भी आवश्यक प्रबंधन किए गए हैं। सोशल मीडिया पर 24 * 7 निगरानी रखी जा रही है।