अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुम्बा प्रखंड के परता में 9 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तो दुसरी तरफ ग्राम पंचायत में योजनाओं में लूट व भ्रष्टाचार के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा 9 नवम्बर को ही धरना देने का ऐलान किया गया है। परता निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार ने धरना देने का सूचना जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी तथा कुटुम्बा सीओ को पत्र भेजकर दिया है। आकाश ने पत्र का छाया प्रति मिडिया को भी जारी किया है। भेजे गए पत्र में उल्लेख है कि पंचायत में कराए गए मुखिया द्वारा कार्यों का तथा फर्जी ग्राम सभा का उच्चस्तरीय जांच किसी भी स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराया जाए। उन्होंने कहा कि भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय मे नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का फर्जी प्रमाण पत्रों का उच्चस्तरीय जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ब्याप्त मनमानी एवं कमिशन खोरी पर अंकुश लगाया जाए तथा भ्रष्ट अधिकारियों तथा बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। मुखिया द्वारा जनता को डराने तथा योजनाओं में लूट के विरुद्ध कोई शिक़ायत अथवा आवाज़ बुलंद नहीं करे इसके लिए दमनकारी नीतियों के तहत फर्जी घटना का तानाबाना बुनते हुए किया गया फर्जी मुकदमा और फर्जी शिकायत का उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा जनता के हक और अधिकार को लूटने से बचाया जाए।