पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
नेपाल में भूकंप का असर बिहार में भी देखने को मिला। यहां पटना समेत 11 जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रात करीब 11:32 बजे आए इस भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी मच गई। इससे

बिहार में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, पटना में भूकंप के झटका आने से शहरवासियों में खौफ इस कदर था कि लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ शहरवासियों ने खबर सुप्रभात के मोबाइल फोन पर भूकंप के झटका का जानकारी 11.39 pm में देते हुए किसी अनहोनी का आशंका जता रहे थे।लेकिन कहीं से भी कोई अनहोनी का खबर संवाद लिखे जाने तक नहीं हुई है। हला की इस भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचाई है।और वहां 128 लोगों की मौत होने का खबर है।