औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुम्बा प्रखंड के ग्रामपंचायत परता अंतर्गत भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय मे नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का प्रमाण पत्र का जांचोपरांत विधी व कानून संवत कारवाई सुनिश्चित करने का आदेश डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद को दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने

पत्रांक 8006/ गोo दिनांक 11/10/2023 के तहत उक्त आदेश दिए हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने पत्रांक 7022/गो0 दिनांक 5/9/2023 के तहत औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक को जांचोपरांत नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई हेतु आदेश दिए हैं। विदित हो कि परता ग्राम निवासी व समाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार द्वारा जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र के आलोक में उक्त आदेश जारी किए है।