अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
दुर्गा पुजा एवं दशहरा पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में 18 अक्टूबर को जिला के रफीगंज , कसमा थाना मे पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा अनुमंडल पुलिस

पदाधिकारी, सदर और थानाध्यक्शो के साथ समीक्षा बैठक की गई। और बेहतर तैयारी हेतु निर्देशित किया गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार नगर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नगर थाना अंतर्गत ओभर ब्रिज के पास से रॉयल ब्लू अंग्रेजी शराब कुल-72.5

लीटर जप्त/वरामद किया गया। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही हैं।, 17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में फेसर थाना द्वारा करवाई करते हुए,फेसर थाना कांड संख्या- 192/23, धारा-147/149/323/341/307/504 के भा. द. वि. के अभियुक्त उपेंद्र भगत पिता- जगदीश भगत ग्राम- चौरिया

थाना- फेसर को गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ मे अग्रिम करवाई की जा रही हैं। तथा 18 अक्टूबर को रिसिअप थाना द्वारा अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए

01(एक) अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया है। संदर्भ में अग्रतर कार्रवाई जारी है।