अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
शुक्रवार को अहले सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के अमृत बिगहा निवासी सूर्यनाथ पासवान (38) को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5 बजे सूर्यनाथ पासवान अपने खेत घुमने गया था कि पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। सूत्र बताते हैं कि अपराधियों

से बचने के लिए सूर्यनाथ पासवान भागकर बचने का प्रयास किया लेकिन अपराधियों ने उसे खदेड़कर गोली मार दी जिससे सूर्यनाथ घटना स्थल पर दम तोड दिया। घटना के जानकारी मिलते ही दाउदनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा मुआवजा के मांग को ले सड़क जाम कर दिया। हला की दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने का ख़बर से इंकार करते हुए ख़बर सुप्रभात को बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है। एसडीपीओ के अनुसार शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए किया जा रहा आवश्यक कार्रवाई के दौरान चंद समय के लिए याता यात बाधित हुआ था जो शीघ्र याता यात सामान्य हो गया।