देव से मोहम्मद अरशद अली का रिपोर्ट
मासूम बच्ची की उम्र लगभग 9 साल बताई जा रही है मामला देव थाना क्षेत्र के चटी बाजार समिप ओपन माइंड एकेडमी प्राइवेट विद्यालय से जुडा है,यह घटना सुनकर परिजनों में और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है, घटना सुनते ही परिजन और ग्रामीण विद्यालय के समीप पहुंचकर और विद्यालय को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया, जबकि

सभी शिक्षक वहां से भाग गए थे, विद्यालय में पढ़ रहे हैं बच्चों में भय का माहौल बना हुआ था, मासूम बच्ची विद्यालय के पास के ही गांव की रहने वाली है, मासूम बच्ची के परिजनों ने बताया कि विद्यालय के ऑफिस में बुलाकर शिक्षक ने उसके साथ घिनौना हरकत करने का प्रयास किया तभी बच्ची ने रो पड़ी और चिखना शुरू कर दिया।