पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केके पाठक जब से शिक्षा विभाग में हैं तब

से विभाग किसी न किसी विवाद में हैं। राज्य सरकार केके पाठक को हटाने में जितनी देर करेगी, उतनी फजीहत होगी। शिक्षा में सुधार के राजभवन के प्रयास में उतनी बढ़ाएं आती रहेंगी इसलिए केके पाठक को तुरंत हटाना चाहिए।