अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
31 अगस्त को औरंगाबाद जिलांतर्गत सलैया थाना क्षेत्र में 5 बच्चे तालाब में नहाने के क्रम में डूबने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त जानकारी प्राप्त होते ही थाना प्रभारी द्वारा घटना स्थल पहुंच कर सभी सवो को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। एवम स्थिती अभी सामान्य है। एवं 30 अगस्त को रात्रि में रफीगंज थाना क्षेत्र में भदवा बाजार में दो गुमटी और दो चार पहिया वाहन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही FSL टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है, एवं प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। घटना में अग्रेतर कारवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।