अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 14 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार हत्या के प्रयास मामले में 1 , मध निषेध मामले में 8, अनु०जनजाति मामले 1, अजमानतीय कांड में 3 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 3 तथा देशी शराब 228.6 ली०, महुआ शराब 117 ली० बाइक 1, कार 1, स्कार्पियो 1जप्त किया गया है। वहीं शमन की राशि तथा वाहन जांच के क्रम में 13500 रू वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार ओबरा थाना कांड संख्या-281/23,

धारा-354/354(A)/354(B) भा. द. वि. एवं 4/8 पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त अनिल चौधरी ,ग्राम-नवनेर ,थाना- ओबरा,जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया, खुदवां थानान्तर्गत दर्ज हत्या कांड के वांछित एवं जिला के टॉप 10 अपराधियों में शामिल राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया, जन-जन की ओर बढ़ते कदम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक-28/08/23 को पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा जिला के नगर थानान्तर्गत नावाडीह में TOP (Town Out Post) का उद्घाटन किया गया, न्यायालय द्वारा इश्तिहार निर्गत अभियुक्त, नक्सली विधायक जी उर्फ बच्चन जी उर्फ द्वारिका यादव, पिता-जगलाल यादव, ग्राम-कोसडीहरा, थाना-सलैया, जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।