तजा खबर

महाबोधि मंदिर में गोली लगने से एक जवान की मौत

गया संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बोधगया के महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक जवान की मौत गोली लगने से हो गई है। घटना के बाद कुछ देर के लिए पर्यटकों को मंदिर में आने जाने से रोक लगा दिया गया था, लेकिन वरीय पुलिस पदाधिकारी के घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पर्यटकों को मंदिर में आने जाने दिया जाने लगा है। घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है। जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीटीएमसी बोधगया में पुलिस जवान को गोली लगने की घटना के संबंध में जिला पदाधिकारी गया को बीएसएफ के कमांडेंट से वार्ता हुई है। प्रथम दृष्टया में पुलिस जवान के गिरने के बाद कारवाईन की गोली लगने से घटना कारित होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी कुछ देर में दी जाएगी। मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी कैम्प कर मामले की जांच कर रहे हैं।

वहीं गया एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार आज लगभग 1:40 पर महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया के अंदर गोलियों की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात पुलिस बल तुरंत अलर्ट हो गए और जिला पुलिस बल तथा विशेष सशत्र बल के वरीय पदाधिकारियो को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक, गया समेत जिला पुलिस बल के अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए। घटनास्थल पर हवलदार अमरजीत कुमार यादव बिहार स्वाभिमान बटालियन का शव पाया गया। शव के पास ही उनका सरकारी हथियार कारबाइन मौजूद पाया गया। घटनास्थल के अवलोकन से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की हवलदार अमरजीत कुमार यादव के सरकारी कार्बाइन से किसी कारण दुर्घटनावश गोली चल गई है और अपने हथियार से ही उन्हें गोली लग गई है जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई है। घटनास्थल को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु विधिवत सुरक्षित कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम एवं अन्य अनुसंधान इकाइयों को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर ही कैंप कर गहन अनुसंधान कर रहे हैं। इस घटना के तुरंत बाद लगभग आधे घंटे के लिए महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका गया था, जिसे आवश्यक जांच पड़ताल के बाद पुन आरंभ कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। घटना के कारणों के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है।

11 thoughts on “महाबोधि मंदिर में गोली लगने से एक जवान की मौत”

  1. With HSBC’s property wealth access plans, you can use your property to support your lifestyle while maintaining your residence. This type of product is commonly used by individuals over 55 who wish to gain financial freedom. HSBC ensures transparent conditions and a fully regulated process.

  2. You may be able to secure larger loans and enjoy lower monthly repayments by using your home’s equity. Review current offers today.

  3. Home equity release may provide the financial freedom you’ve been looking for. Learn how to tap into the equity tied up in your home without having to downsize.

  4. You may be able to borrow more and enjoy better interest rates by taking out a loan secured on your property. Find the best current offers today.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *