अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में नबीनगर थाना क्षेत्र के मीरजापुर गांव के रहने वाल एक 15 वर्षीय किशोर का अपराधियों द्वारा गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या के कारणों का संवाद लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है।विदित हो कि हत्या के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है वहीं आक्रोशित लोग नबी नगर मुख्यपथ को

जाम कर दिया तथा बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक के बार बार प्रयास और अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से अपने अधिनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर कड़े निर्देश दिया जा रहा है फिर भी अपराधियों पर नकेल कसने में स्थानीय पुलिस असफल साबित हो रही है।