औरंगाबाद से राजद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता के वाहन को बदमाशों ने 15 अगस्त की देर शाम फूंक दिया। पूर्व विधायक के वाहन को फूंके जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि पूर्व विधायक सुरेश मेहता की

बोलेरो वाहन औरंगाबाद शहर के बाइपास के पास लगा हुआ था। मंगलवार देर शाम बदमाशों ने उसमें आग लगा दी। कुछ ही देर में पूरा वाहन धूं धूं कर जलने लगा और आग की लपटें दूर तक दिखने लगी। वाहन में आग लगने की सूचना पूर्व विधायक के पुत्र को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। सुरेश मेहता के पुत्र ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में लगी








आग को बुझाने का प्रयास करने लगे कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि वाहन तबतक पूरी तरह से जल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक के पूर्व ने आग लगने की सूचना फायरबिग्रेड और नगर थाना को भी दिया है। बता दें कि सुरेश मेहता वर्ष 2000 में औरंगाबाद से राजद के टिकट पर विधायक बने थे। बाद में वे राजद के जिलाध्यक्ष भी रहे। इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने कहा कि आग कौन लगाया यह अभी तक ज्ञात नहीं है लेकिन अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में सूचना दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया जाएगा। उन्होने कहा कि स्थिति समान्य है और किसी से मेरा कोई शिकायत नहीं है। वैसे प्रथम दृष्टया गंजेडियों का हरक़त प्रतित होता है।