जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
14 अगस्त (सोमवार) को जहानाबाद के बीसस भंबारी के पास पिकअप वाहन के सटने के बाद एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर रोड पर गिरा बाइक सवार जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदत








से जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया, जहा डाक्टरों ने जाॅच के बाद पैर टुटने की बात बताई हैं, घायल बाइक सवार युवक काको प्रखण्ड के जलालपुर बारा गांव निवासी विनय यादव बताया गया है।